कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे काशीवासी, नगर निगम ने नही किया अलाव की व्यवस्था

खबर को शेयर करे

वाराणसी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिलने लगा है। नए साल से पूर्व मैदानी क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक देने के साथ ही आम जनजीवन प्रभावित कर दिया है। वाराणसी में गुरुवार को कोहरे की वजह से लोग जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकल रहे है। वाराणसी की हृदयस्थली कहे जाने वाले गोदौलिया क्षेत्र में ठंड की वजह से व्यापारी अपनी दुकानों को देर से खोल रहे है। वही स्थानीय लोग ठंड के मौसम में नगर निगम की व्यवस्थाओं से काफी मायूस है।

गोदौलिया क्षेत्र में ठंड की वजह से नगर निगम की तरफ से अलाव की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगो के अनुसार ठंड में जहां आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, तो वही नगर निगम अभी भी कुंभकर्णी नींद में है। गोदौलिया क्षेत्र में प्रतिदिन लाखो की संख्या में आने वाले पर्यटक ठंड से ठिठुर रहे है, लेकिन नगर निगम की तरफ से न तो अलाव की व्यवस्था की गई है और न ही रैन बसेरों में उचित व्यवस्थाएं है। जिसकी वजह से वाराणसी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक काफी परेशान है।

स्थानीय लोगो का लगाना है कि ठंड बढ़ते ही नगर निगम को सभी चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करवानी चाहिए, लेकिन इस बार ठंड बढ़ने के बावजूद कही भी अलाव की व्यवस्था नही की गई है।

इसे भी पढ़े -  कैण्ट थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में बाबर नामक युवक के सर पर रॉड से प्रहार कर हत्या
Shiv murti
Shiv murti