magbo system

काशी का बेटा पुणे में जीता गोल्ड मेडल ट्राफी सहित नकदी पुरस्कार

वाराणसी l जनपद अंतर्गत आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम पंचायत नरोत्तमपुर (राजातालाब) के लाल ने पुणे में किया कमाल क्रीडांगन बॉलीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल ट्राफी सहित नगद पुरस्कार माता पिता परिवार गाँव घर जिला प्रदेश सहित इंडियन लॉ सोसायटी पुणे का नाम किया रोशन बधाईयों का लगा तांता।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गाँव निवासी व दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह के पुत्र देव सिंह ने पुणे में आयोजित तीन दिवसीय क्रीडांगन बॉलीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल ट्राफी सहित नगद पुरस्कार जीतकर सबका दिल जीत लिया है। आपको बता दे की देव सिंह पुणे में इंडियन लॉ सोसायटी में एलएलबी का छात्र है।

भारतीय विद्यापीठ न्यू लॉ कॉलेज का नेतृत्व कर अपने टीम क्रमशः अमन मंगलेश देव सिंह तन्मय कुणाल अदमय कलश वर्मा पृथ्वीराज हर्षवर्धन मल्हर शांतनु हर्षित आयुष के साथ मिलकर फाइनल प्रतियोगिता में मॉर्डन लॉ कालेज को हराकर जीत हासिल किया।देव सिंह को गोल्ड मेडल मिलने की जानकारी होते ही परिवार सहित अन्य में खुशी की लहर दौड़ पड़ी सभी ने फोनकर बधाईयां भी दिया।देव सिंह ने जीत का श्रेय सभी टीम के सदस्य सहित परिवार व गुरुजनों को दिया है।

खबर को शेयर करे