काशी विद्यापीठ : विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 फरवरी से होंगी प्रारम्भ

खबर को शेयर करे

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रारम्भ होंगी। इसमें स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर, एलएल.बी. पंचम एवं बी.ए. एलएल.बी. नवम सेमेस्टर की 17 से एवं एम.ए. एस.आर.डी. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। बी.एससी. (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम) तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 17 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं, एलएल.एम. चतुर्थ सेमेस्टर एवं एलएल.बी. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। विद्यार्थी परीक्षा की अन्य जानकारी के लिए संबंधित विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। परीक्षाओं की विस्तृत समय सारिणी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड है।

इसे भी पढ़े -  क्रीड़ा भारती वाराणसी द्वारा आयोजित 'रन फॉर राम' में उमड़ा उत्साह
Shiv murti