
राजातालाब।काशी सेवा शोध समिति ने एक संगोष्ठी आयोजित कर वाराणसी को हर दृष्टि से बेहतर बनाने का संकल्प लिया।भिखारीपुर बी एल डब्लू में समिति कार्यालय पर आयोजित बैठक में काशी को हरित काशी के रूप में आच्छादित करने का भी संकल्प लिया गया।इसके लिए आम जनमानस से पौधे लगाने, नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग देने की अपील की गई। समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर टी पी सिंह ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नागरिक काशी को प्राचीन मान्यताओं के अनुसार पवित्र बनाने में भी जन-जन को सहयोग करना चाहिए।अनावश्यक शोरगुल से भी काशी को मुक्ति मिलनी चाहिए। इस दौरान भिखारीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक के मंडल अध्यक्ष प्रणय कुमार सिंह,गलगोटिया तकनीकी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्र तथा स्काउट राज्य पुरस्कार प्राप्त मुखर,अंश, सुष्मिता मौर्य ने भी अपने विचार रखें।संगोष्ठी के समापन अवसर पर समिति के सचिव डॉक्टर टी पी सिंह को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गई। डॉक्टर सिंह को प्रभु श्री राम के चित्र तथा पौधे भेंट किए गए। संगोष्ठी में एडवोकेट प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, हर्षिता, अवधेश पटेल आदि की उपस्थित रहे।

