
वाराणसी। काशी नवरत्न सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को सुंदरपुर एक सभागार में समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट महिलाओं को काशी नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मिलन श्रीवास्तव ने बताया कि कि प्रतिवर्ष यह सम्मान समाज में उन महिलाओं को दिया जाता है जो अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करती रही है। इस वर्ष भी वैसी 11 महिलाओं का चयन कर रविवार को श्री कुल पीठाधीश्वर डॉ सचिंद्रनाथ जी महाराज के करकमलों से सभी को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली विशिष्ट महिलाओं में डॉ रितु गर्ग ,डॉक्टर शालिनी राणा, राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना सिंह, डाइटिशियन साक्षी पांडेय, समाजसेविका सपना सिंह राजपूत ,दीक्षा श्रीवास्तव ,बिंदु सिंह, पी यू शाँति ,इंटरनेशनल खिलाड़ी खुशी सिंह, मेकअप आर्टिस्ट कुमार सुमन सिंह डांस टीचर कविता कुमारी आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप समाजसेवी राजेश प्रताप सिंह जी ,विनोद कुमार सिंह जी आदि को अंगवस्त्रम पहनाकर श्री कुल पीठाधीश्वर डॉ सचिंद्रनाथ जी महाराज ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मिलन श्रीवास्तव ने किया।

