
एमएलसी ने प्रतिभागियों को वितरण किया प्रमाण पत्र
रोहनिया। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय की देखरेख में तथा खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की नेतृत्व में आयोजित काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुआ।प्रतियोगिता के दौरान काशी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, काशी का इतिहास, काशी के त्यौहार, काशी के हैंडीक्राफ्ट, काशी एवं धर्म, काशी के संत कबीर तुलसी रविदास ,काशी एवं संगीत, काशी के खानपान आदि निबंध प्रतियोगिता डिक्लेमेशन एवं प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता एवं रील मेकिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय ने काशी के मंदिरों तथा घाटों के महिमा तथा महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा काशी की महिमा अपरंपार है जिसका वर्णन करना आसान नहीं है यह अविनाशी काशी वेदों और पुराणों से भी प्राचीन है। जहां पर लोग जीने तो दूर मरने के लिए तरसते हैं।कार्यक्रम के दौरान बीईओ शशिकांत श्रीवास्तव तथा अरविंद सिंह भाई जी ने मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय ने किया। कार्यक्रम के अंत में एमएलसी ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद सिंह भाई जी सत्येंद्र कुमार राय, प्रणय कुमार सिंह ,डॉ श्री प्रकाश सिंह,चंद्रमणि पांडेय,राजदेव राम,लक्ष्मी सिंह,प्रमोद केसरी,पुरंदर पांडेय,विवेक यादव,रामकेवल कश्यप, उमानाथ,संतोष,आशीष कुमार एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।