RS Shivmurti

काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता- 2024 द्वितीय चरण की प्रतियोगिता 18 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी

खबर को शेयर करे

काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण की प्रतियोगिता 18 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। ग्रामीण क्षेत्रो में यह प्रतियोगिता आराजीलाइन, सेवापुरी, काशीविद्यापीठ तथा नगर क्षेत्र के पांचो ज़ोनों के निम्नलिखित परीक्षा स्थलों पर आयोजित की जाएगी –

RS Shivmurti

आराजीलाइन्स,
जगतपुर इण्टर कालेज जगतपुर, वाराणसी

काशी विद्यापीठ,
महामना मालवीय इण्टर कालेज, बच्छांव, वाराणसी

सेवापुरी,
सील्वर ग्रो स्कूल, उपरवार, वाराणसी

आदमपुर जोन,
नेशनल इण्टर कालेज, पीलीकोठी, वाराणसी

भेलूपुर जोन,
सी० एम० एंग्लो बगाली इण्टर कालेज, भेलूपुर, वाराणसी

दशाश्वमेध जोन,
क्वीस इण्टर कालेज, लहुराबीर, वाराणसी

कोतवाली जोन,
हरिश्चन्द्र इण्टर कालेज, मैदागीन, वाराणसी

वरूणापार जान,
यू०पी० इंटर कालेज, भोजूवीर वाराणसी।

उच्च शिक्षा विभाग,
यू०पी० डिग्री कालेज, भोजूवीर वाराणसी।

कक्षा 1 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 की प्रतियोगिता प्रातः 10 से 10:30 बजे से तथा आमजनों के लिए यह प्रतियोगिता अपराह्न 02 से 2:30 बजे के बीच में आयोजित होंगी।

बताते चलें कि काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता 2024 के प्रथम चरण 10 दिसंबर 2024 का आयोजन संपन्न हुआ था जिसके अंतर्गत तीन विकासखंड एवं 5 ज़ोन के कुल 202896 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, प्रथम चरण की प्रतियोगिता के उपरांत लगभग 5000 प्रथम एवं द्वितीय विजेता प्रतिभागियों को 18 दिसंबर 2024 को आयोजित द्वितीय चरण की प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया है।

इसे भी पढ़े -  बीएचयू के ट्रामा सेंटर में पेसेन्ट किचेन एवं डाइटेरी सेवा तथा आयुष वाटिका उद्घाटित
Jamuna college
Aditya