magbo system

Editor

दिल्ली ब्लास्ट पर काशी शोक में: दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती से पहले श्रद्धांजलि

दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दर्द को काशी ने भी गहराई से महसूस किया. सोमवार शाम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती के दौरान श्रद्धांजलि दी गई. मां गंगा की आरती के लिए रोज हजारों लोग घाट पर आते हैं, लेकिन इस बार माहौल अलग था. आरती शुरू होने से पहले सभी ने देश के प्रति सम्मान और पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त की.

VK Finance

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि आरती से पहले घाट पर दीप दान किया गया. इसके बाद अर्चकों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन रखा. देश और विदेश से आए लोग इस दौरान खामोशी से खड़े रहे और पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. गंगा सेवा निधि के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

श्रद्धालुओं का कहना था कि यह मौन सिर्फ दुख नहीं बल्कि एकजुटता का संदेश भी है. काशी ने हमेशा पूरे देश के साथ खड़े होने की परंपरा निभाई है. आरती के दौरान मां गंगा के सामने श्रद्धांजलि देने का यह क्षण सभी को भावुक कर गया.

खबर को शेयर करे

Leave a Comment