magbo system

कस्बा चौकी मंडुवाडीह पुलिस की तत्परता: दो घंटे में गुम हुआ मोबाइल किया बरामद

Shiv murti

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा निवासी सुमित शर्मा पुत्र संजय शर्मा का कीमती वनप्लस मोबाइल मंडुवाडीह चौराहे के पास कहीं गिर गया था। इस संबंध में उन्होंने कस्बा चौकी मंडुवाडीह पर एक प्रार्थना पत्र दिया।

प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मीनू सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी संसाधनों की सहायता से महज दो घंटे के अंदर मोबाइल फोन को बरामद कर लिया।

मोबाइल मिलने के बाद सुमित शर्मा को चौकी पर बुलाकर उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ मोबाइल सुरक्षित प्राप्त कर सुमित शर्मा ने मंडुवाडीह पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।

मोबाइल बरामदगी की इस सराहनीय कार्यवाही में हेड कांस्टेबल सियाराम और कांस्टेबल आनंद कुमार की प्रमुख भूमिका रही। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता को सराहा।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti