
वाराणसी। धर्मनगरी काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर सोमवार की शाम गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित होने वाली दैनिक गंगा आरती में बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने सहभागिता की। घाट पर पहुंचते ही उन्होंने विधिवत मां गंगा की आरती देखी और पूरे आयोजन को श्रद्धा भाव से निहारा। इस दौरान उनके साथ उनके भाई अक्षत रनौत, भांजा पृथ्वीराज और पॉलिटिकल एडवाइजर मयंक मधुर भी मौजूद रहे।

आरती के समय घाट पर भक्तों और पर्यटकों की भारी भीड़ नजर आई। मंत्रोच्चार, शंखनाद और दीपों की जगमग रोशनी के बीच पूरा माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। कंगना रनौत भी इस दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध नजर आईं। उन्होंने घाट पर बैठकर कुछ समय शांति से आरती देखी और मां गंगा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। आरती के बाद उन्होंने बनारसी चाय का आनंद भी लिया और काशी की खासियतों की सराहना की।
गंगा आरती के दौरान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए मौन भी रखा गया। इस भावुक क्षण में उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धा के साथ उन्हें याद किया और दो मिनट का मौन रखकर सम्मान प्रकट किया।
कंगना की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी अनुज मणि तिवारी समेत समस्त चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ घाट पर तैनात रहे। सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
कंगना रनौत के इस दौरे से घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ के बीच खड़े होकर इंतजार किया और कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया। काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा और गंगा की दिव्यता ने इस शाम को खास बना दिया।