magbo system

Sanchita

कज्जाकपुरा रेलवे उपरगामी सेतु यातायात के लिए खुला

शहर और आसपास के जिलों के लिए बेहद अहम माने जा रहे कज्जाकपुरा रेलवे उपरगामी सेतु को आखिरकार शनिवार को आम यातायात के लिए खोल दिया गया। लंबे इंतजार और बार-बार टलती तारीखों के बाद दोपहर 3:25 बजे बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के सेतु पर आवागमन शुरू हुआ। पुल खुलते ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली।

VK Finance

राज्य सेतु निगम द्वारा कज्जाकपुरा आरओबी का निर्माण कार्य सितंबर 2019 में शुरू किया गया था। निर्माण के दौरान प्रभावित भवनों को हटाने, रेलवे से आवश्यक अनुमति मिलने में देरी, सीवर और पाइपलाइन से जुड़ी दिक्कतों जैसी कई बाधाएं सामने आईं। इन कारणों से परियोजना की समयसीमा बार-बार प्रभावित होती रही।

परियोजना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इसमें रुचि ली और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद कार्य में तेजी लाई गई और अंततः आरओबी को यातायात के लिए खोल दिया गया।

इस सेतु के चालू होने से पीलीकोठी, कज्जाकपुरा, विशेश्वरगंज, चौकाघाट, पुराने पुल, आशापुर, पहड़िया और शहर के विस्तार वाले इलाकों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment