वाराणसी :- नव वर्ष 2024 के पावन बेला पर नीचीबाग पर श्री श्री 1008 क़दमवीर हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया काशी में आये हुआ सभी काशी विश्वनाथ के भक्त सुबह से भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर रहे है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र वासियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।