magbo system

बालिका महाविद्यालय सेवापुरी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को नमन कर,केक काटकर मनाई गई जयंती

Shiv murti

मेजर ध्यानचंद के याद में महाविद्यालय परिसर में स्थापित जिम का प्रचार्या ने फीता काटकर किया उद्घाटन

वाराणसी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के भीषमपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुधा पांडे ने रिबन काटकर महाविद्यालय परिसर में स्थापित जिम का उद्घाटन किया।

महाविद्यालय सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या सुधा पांडेय,कृष्ण कुमार गौतम,शौरभ सिंह गीता रानी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन और मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

वही प्राचार्य प्रो.पांडे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि मानसिक मजबूती और मस्तिष्क की सक्रियता भी बढ़ती है। खेल अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

वही क्रीडा प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में रास्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है,महाविद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के साथ केक काटकर हॉकी के खिलाड़ी रहे मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई।उनके याद में महाविद्यालय में स्थापित जिम का उदघाटन किया गया।

क्रीड़ा विभाग की छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य,गीत और लघु नाटिकाओं के माध्यम से छात्राओं ने मेजर ध्यानचंद के जीवन और भारतीय हॉकी में उनके योगदान को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर रवि प्रकाश गुप्ता, प्रोफेसर कमलेश कुमार वर्मा,प्रोफेसर सत्यनारायण,प्रोफेसर अर्चना गुप्ता,डॉक्टर सर्वेश कुमार सिंह, डॉक्टर कमलेश कुमार सिंह,सुश्री गीता रानी शर्मा,डॉक्टर सुधा तिवारी प्रिया मिश्रा,रामकिंकर सिंह,दयाराम और रामायण विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।

क्रीड़ा प्रभारी डॉ.सौरभ सिंह ने कार्यक्रम की समीक्षा कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रुति तिवारी और उनकी सहेलियों ने किया। पूरे आयोजन के दौरान महाविद्यालय परिसर खेल भावना और उत्साह से सराबोर रहा।इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षक और शिछिकाये और छात्राएं उपस्थित रही।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti