RS Shivmurti

पत्रकारिता: समाज सेवा का सशक्त माध्यम – राजकुमार सिंह,ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक बी.एल.डब्ल्यू. में संपन्न

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AIJA) वाराणसी की एक महत्वपूर्ण बैठक बीएलडब्ल्यू परिसर में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारिता समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है।

RS Shivmurti

उन्होंने कहा कि बदलते समय में पत्रकारिता राष्ट्रीयता को बढ़ावा देने, सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और देश को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। पत्रकार न केवल सच्चाई को उजागर करता है, बल्कि राष्ट्र और समाज के हित में भी कार्य करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा और आर्थिक सहयोग प्रदान करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रेमन मौर्य ने कहा कि पत्रकार समाज के सच्चे सेवक हैं और वे सच्चाई को निर्भीकता से सबके सामने रखते हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन सच्चाई के साथ खड़ी होकर निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देता है। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और इसे जनपद स्तर तक विस्तारित करने पर बल दिया।

बैठक में जिले भर से आए पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए और संगठन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। नए सदस्यों का परिचय कराया गया और पुराने सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण किया गया।

इस अवसर पर सचिंद्र श्रीवास्तव,श्रवण भारद्वाज अवनीश सिंह, अजय सिंह, राजेश गौतम, प्रवीण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विनोद गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, सूरज गुप्ता, रोहित गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, ओंकारनाथ, सुभाष चंद्र सोनकर, दिलीप कुमार पटेल,कृष्ण कुमार, आनंद यादव, दुर्गेश यादव, प्रतीक पाठक, अमर विश्वकर्मा, राकेश, संजय सिंह, आशुतोष मिश्रा, सुजीत कुमार, अमित कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, कमलेश कुमार, दीपक गुप्ता, अनूप दुबे, शिवकुमार मेहरा, सुरबली सिंह, गोपाल सिंह और संतोष कुमार ने भी बैठक में अपने विचार रखे।

इसे भी पढ़े -  लंका पुलिस ने पकड़ा प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली से भरा ट्रक

संगठन के इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने एकजुटता और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए भविष्य में समाज और राष्ट्र हित के लिए अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।

Jamuna college
Aditya