RS Shivmurti

खनन माफियाओं पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह का कड़ा एक्शन

खबर को शेयर करे

चंदौली( गणपत राय )। चंदौली जिले के सदर तहसील में अवैध खनन के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह की कार्रवाई ने खनन माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।

RS Shivmurti

अवैध खनन पर कसा शिकंजा

सदर तहसील के काटा मीरदासपुर और सवैया महलवार गांव में अवैध खनन करते समय दो जेसीबी और दस ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दो रेपर को सीज किया गया। यह कार्रवाई 12 घंटे के भीतर की गई, जिसमें कई खनन माफिया मौके से भागने में सफल रहे।

कार्रवाई का विवरण

बुधवार की देर रात काटा मीरदासपुर गांव में अवैध मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया गया। इसके बाद बृहस्पतिवार दोपहर में सवैया महलवार गांव में अवैध खुदाई कर रहे जेसीबी को पकड़ने के लिए एसडीएम हर्षिका सिंह और खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की गाड़ी देखते ही खनन माफिया भागने लगे, लेकिन दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर, और दो रेपर सीज कर लिए गए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का बड़ा बयान

हर्षिका सिंह ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसील क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य अधिकारी भी रहे उपस्थित

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, खनन अधिकारी गुलशन कुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे। सीज की गई सभी गाड़ियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में भय का माहौल बन गया है और अवैध खनन पर नकेल कसने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  चंदौली-जलीलपुर चौकी प्रभारी सहित 17 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र बदले
Jamuna college
Aditya