RS Shivmurti

शास्त्री अस्पताल का संयुक्त निदेशक ने किया आकस्मिक निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रामनगर (वाराणसी) । वाराणसी मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ एम पी सिंह ने स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्साल्य का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी मच गई । स्टाफ कर्मी सब चीजें अपडेट करने में जुट गए। संयुक्त निदेशक ने मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उनके द्वारा इमरर्जेंसी एवं अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों से दिक्कतें पूछा तथा मिल रही सुविधाओं,दवाओं के बारे में पूछताछ की। चिकित्सालय की पहले से हुई साफ सफाई एवं मरीजों को मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट दिखाई दिए।निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएस डॉ जी सी द्विवेदी, नेत्र सर्जन डॉ संजय शर्मा, डीआर रोबिन दुबे, डॉ राजेंद्र सिंह, डाक्टर राजेश श्रीवास्तव,अमर सिंह,भारतेन्दु त्रिपाठी, नरेंद्र शर्मा सहित अन्य डाक्टर उपस्थित थे। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु के पूर्व चिकित्सालय के पंजीकरण केंद्र, अल्ट्रासाउंड केंद्र तथा टी बी वॉर्ड के बाहर तथा अन्य वर्णों के पास शुद्ध शीतल पेय जल के लिए वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए गए।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  विश्वनाथ मंदिर सभी आरतियों की बुकिंग बंद
Jamuna college
Aditya