RS Shivmurti

झांसी पैसेंजर और अन्य ट्रेनें प्रभावित: मरम्मत कार्य के चलते बदलाव

झांसी पैसेंजर और अन्य ट्रेनें प्रभावित
खबर को शेयर करे

संदलपुर-आंतरी स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य के चलते झांसी पैसेंजर ट्रेन 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लिया गया है।

RS Shivmurti

10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित:

मरम्मत कार्य के कारण न केवल झांसी पैसेंजर बल्कि अन्य कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से 12626-नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, 12644-हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, और 12780-हजरत निजामुद्दीन-वास्को-डी-गामा एक्सप्रेस शामिल हैं।

12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल

यह ट्रेन 20 और 21 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह मथुरा वाया झांसी होकर चलेगी।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट ट्रेनें निरस्त

गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-आगरा कैंट और गाड़ी संख्या 11808 आगरा कैंट-झांसी, दोनों 20 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 11901 झांसी जंक्शन-आगरा कैंट 20 से 23 दिसंबर तक और 11902 आगरा कैंट-झांसी जंक्शन 20 से 22 दिसंबर तक संचालित नहीं होंगी।

इटावा-झांसी पैसेंजर ट्रेनें

दो इटावा-झांसी पैसेंजर ट्रेनें भी 23 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। यह कदम मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल

यह ट्रेन 20 दिसंबर को आगरा कैंट की बजाय मथुरा-ग्वालियर-झांसी वाया बीना होकर संचालित होगी।

12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को-डी-गामा एक्सप्रेस

इस ट्रेन का संचालन 20 और 21 दिसंबर को आगरा कैंट की जगह वाया मथुरा और झांसी होगा।

अन्य ट्रेनों का बदला रूट

हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति साप्ताहिक गाड़ी 20 दिसंबर को बदले रूट से संचालित होगी। इसी तरह निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम और फिरोजपुर छावनी जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 20 दिसंबर को वाया मथुरा चलेगी।

इसे भी पढ़े -  शीतकाल में पहाड़ों पर जाने से पहले करें ये तैयारी

यात्रियों के लिए सुझाव

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को इस दौरान यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन के संचालन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

Jamuna college
Aditya