वाराणसी। बनारस में समाजवादी पार्टी ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से शहीद हुए 10 से ज्यादा मासूमों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दुखद घटना पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम को बेनियाबाग से कैंडल मार्च निकाला, जो राजनारायण पार्क बेनियाबाग में श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गया।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि संस्थागत हत्या है। उन्होंने मृतक शिशुओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उस मां के आंसू और भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता जिसने अपनी औलाद को खो दिया है।
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना के लिए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 से ज्यादा बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्रद्धांजलि सभा में रविकांत विश्वकर्मा, अनूप खरवार, संदीप यादव उर्फ लालू, कृष यादव, प्रवीण कसेरा, देव कुमार, अमन खान, मिर्जा अलतमस, फिरोज अहमद, बृजेन्द्र मौर्या, आशीष यादव बाबा, जन्नत अख़्तर, दानिश मिर्जा, आकाश चौधरी आदि रहे।