magbo system

वाराणसी में दीपावली से पहले करोड़ों का आभूषण बरामद, 5 गिरफ्तार

वाराणसी। दीपावली और छठ पूजा से पहले वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए के चांदी और गिलट के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर एसओजी-2 टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी के पास छापेमारी कर इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया।

पुलिस के अनुसार, बरामद आभूषणों का कुल वजन लगभग 1,111 किलो है, जिसमें करीब 467 किलो शुद्ध चांदी और 644 किलो गिलट के आभूषण शामिल हैं। इनकी बाजार कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि यह आभूषण मथुरा से वाराणसी अवैध रूप से लाए जा रहे थे और इन्हें दीपावली व छठ पूजा के दौरान स्थानीय बाजारों में बेचा जाना था।

एसओजी-2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे लंबे समय से इस अवैध व्यापार से जुड़े हैं और त्योहारों के दौरान भारी मात्रा में चांदी और गिलट के आभूषण बाजार में उतारने की तैयारी में थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और कहां-कहां इनकी डिलीवरी की योजना थी।

त्योहारों के समय शहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा अवैध कारोबार पकड़ में आया है। इस कार्रवाई से प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।

खबर को शेयर करे