RS Shivmurti

जेसीबी टकराई बिजली के खंभे से क्षेत्र की बिजली गुल

खबर को शेयर करे

सोमवार की दोपहर एक जेसीबी हृदयपुर गांव के समीप बिजली विभाग के विद्युत पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी के पोल नीचे से टूटकर सड़क पर गिर गया साथ ही बिजली के खंभे का कुछ हिस्सा समीप बने हुए कृपा शंकर यादव के घर पर भी गिर गया जिससे नाराज कृपा शंकर यादव का कहना था की बिजली का खंभा गिरने की वजह से मेरा जो कुछ भी क्षतिग्रस्त हुआ है विभाग उसको जल्द से जल्द सही कराए। पोल के गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस लाइन की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई । पोल के गिरने से घंटो रास्ते से आवागमन बाधित रहा। हृदयपुर के ग्राम प्रधान मनोज यादव की माने तो ग्रामीणों ने जेसीबी संचालक का हरेंद्र को मना भी किया की रास्ता बहुत सकरा है इधर से ना ले जाए लेकिन फिर भी जेसीबी संचालक के प्रयास करने पर जेसीबी खंबे से जा टकराई,और खंभा रोड पर जा गिरा इससे नाराज लोगों ने जेसीबी चालक हरेंद्र निवासी गाजीपुर को वही मौके पर रोके रहे और उसे खंभे को सही करने के लिए दबाव बनाने लगे। साथ ही ग्रामीणों का कहना था कि जब तक यह खंभा सही नहीं होता है साथ ही विभाग का कोई संबंधित अधिकारी नहीं आता है तब तक इस जेसीबी को यहां से हटेने नहीं दिया जाएगा।

RS Shivmurti

रिपोर्ट अवधेश राय धीना चंदौली

इसे भी पढ़े -  चंदौली वृद्ध आश्रम में ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़े वितरित
Jamuna college
Aditya