डॉ. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद की पुलिस को और अधिक कुशल, निपुण और सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज, दिनांक 05 दिसंबर 2024 को, पुलिस लाइन जौनपुर के परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
ड्रिल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बलवा की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों और आवश्यक कार्यवाही के बारे में पुलिस बल को दिशा-निर्देश दिए। अभ्यास में आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट, फायर सर्विस और अन्य उपकरणों के प्रयोग की विधि का प्रदर्शन किया गया। यह ड्रिल पुलिस बल को आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी ढंग से कार्य करने में मददगार साबित होगी।
इस अभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जौनपुर, और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने भाग लिया। ड्रिल का उद्देश्य जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैयारी को और मजबूत करना है।