


अस्सी घाट पर चला स्वच्छ गंगा अभियान, पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

वाराणसी । अस्सी घाट पर शुक्रवार को स्वच्छता का अनूठा नजारा देखने को मिला, जब नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा तट की सफाई का कार्य संपन्न हुआ। इस विशेष सफाई अभियान में जापान से आए पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गंगा तट को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। अभियान के दौरान घाट की सीढ़ियों और गंगा किनारे फैले कूड़े-कचरे को साफ कर कूड़ेदान में डाला गया। जापानी पर्यटकों ने ‘स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा’ और ‘सबका साथ हो, गंगा साफ हो’ जैसे नारों के साथ स्वच्छता का संदेश फैलाया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्सी घाट पर सफाई कर देश और दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि उस मिशन को आगे बढ़ाएं और गंगा को निर्मल बनाने में योगदान दें।”इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जापानी पर्यटक और नमामि गंगे टीम के सदस्य उपस्थित रहे।