

वाराणसी।।
धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से सराबोर माहौल में, रोहनिया स्थित आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्कूल प्रांगण झूले, रंग-बिरंगी सजावट और भक्ति गीतों से पूरी तरह कृष्णमय हो उठा। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया। किसी ने कान्हा बनकर बांसुरी थामी तो किसी ने राधा बनकर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।


आयोजन की विशेष झलकियां
दही हांडी : बच्चों ने कान्हा की टोली बनाकर मटकी फोड़ने की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कृष्ण-रास : राधा और गोपियों संग कान्हा की दिव्य लीला का मंचन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति रस से भर दिया।
कृष्ण-सुदामा मिलन : इस प्रस्तुति ने सच्ची मित्रता और निष्ठा का भावुक संदेश दिया।
गोकुल लीला : छोटे बच्चों ने यशोदा मैया और नन्हे कान्हा का अभिनय कर मातृत्व और बचपन की मासूमियत को जीवंत कर दिया।
पूरे समारोह के दौरान बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी कथाएं सुनाई गईं। शिक्षकों ने श्रीकृष्ण के आदर्शों—प्रेम, सत्य और धर्म—को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
वाराणसी के आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल से आईं ये रंगारंग झलकियां इस बात का सबूत हैं कि जब भक्ति और आस्था बचपन की मासूमियत से जुड़ जाती है, तो जन्माष्टमी का पर्व और भी खूबसूरत हो उठता है।

