
वाराणसी। मंडुवाडीह थानापरिसर में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर थानापरिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम में भक्ति और उल्लास का वातावरण छाया रहा।
थानाप्रभारी अजयराज वर्मा एवं इंस्पेक्टर विद्याशंकर शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह के अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन मंडली ने श्रीकृष्ण भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। भजनों की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
कार्यक्रम में चौकी प्रभारी बरेका राजदर्पन तिवारी, कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार सिंह, लहरतारा चौकी प्रभारी राहुल सिंह सहित मड़ौली चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने मिलकर आए हुए गणमान्य अतिथियों और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
समारोह में क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

