मॉडल ग्राम अभियान के तहत वाराणसी जिले के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा कपसेठी के पंचायत परिसर में बुद्धवार को जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी प्रभात रंजन के नेतृत्व में किया गया। जहां चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
जन चौपाल में स्वास्थ्य, शिक्षा,आवास,आपूर्ति, बाल विकास,खाद्य रसद, जल निगम,समाज कल्याण,उद्यान और बैंक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे।जहाँ इन स्टॉलों पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लोगों के आवेदन भी लिए गए।
नोडल अधिकारी प्रभात रंजन ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जन सामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किए जाने का अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थी कत्तई वंचित न रहने पाए।सम्बंधित योजनाओं का लाभ कितने लाभार्थियों को मिला है।और कितने लोग अभी योजनाओं से वंचित हैं।उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाया जाय।और उन्हों ने कहा कि अधिकारी जनता से सीधा संवाद करें।और संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करें।उन्हों ने ग्रामीणों से अपील की कि वह सरकारी योजनाओं का अधिक अधिक से लाभ ले।और किसीभी समस्या के लिए सम्बंधित विभाग से संपर्क करें।शासन की मंशा है कि विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम ब्यक्ति तक पहुँचे।
वही जनचौपाल में राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन,आवास योजना,आयुष्मान कार्ड, शौचालय निर्माण,सड़क मरम्मत,बिजली कनेक्शन,पानी की सप्लाई जैसी मांगें प्रमुखता से उठी। वही अधिकांश शिकायतों पर अधिकारियों ने मौके पर ही कार्यवाही प्रारंभ की।
इस दौरान नोडल अधिकारी प्रभात रंजन खंड शिक्षा अधिकारी सजंय कुमार यादव सीडीपीयो राजेश कुमार सहायक विकास अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह,दीपक मौर्या ग्राम विकास अधिकारी राहुल राम तथा ग्राम प्रधान सुजीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस जनचौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।लोगो ने इस पहल को सराहा और कहा कि अधिकारियों की सीधी मौजूदगी से उन्हें अपनी बात रखने और समाधान पाने का एक अच्छा अवसर मिला है
