RS Shivmurti

चटकी पटरी से गुजरी जलियावाला बाग एक्सप्रेस, हादसा टला

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

टाटा नगर से अमृतसर जाने वाली जलियावाला बाग एक्सप्रेस गुरुवार को सुबह दुर्घटना का शिकार होने से बच गयी। यह ट्रेन सरैया डाट पुल पर चटकी पटरी से होकर गुजरी थी। संयोगवश एक बड़ा हादसा टल गया। वरना तस्वीरे कुछ और होती। ट्रेन मैन की सूचना पर पूरा महकमा सर्तक हो गया। ट्रैक मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू हुआ। प्राप्त जानकारी के अनसार वाराणसी-काशी सेक्शन स्थित सरैया डॉट पुल के प्वाइंट नंबर ७६७-४१-४३ पर अप लाईन ट्रैक का वेल्ड क्रेक जोड़ चटकना हो गया। पैट्रोलिंग में निकले ट्रैकमैन ने इसकी सूचना सुबह ८.५० बजे रेलवे कंट्रोल को दी। लगभग एक घंटे पहले सुबह ७.४० बजे इसी लाईन से ट्रेन नंबर १८१०३ जलियावाला बाग एक्सप्रेस काशी से कैण्ट स्टेशन पहुंची थी। इससे पहले ट्रेन नंबर १३३०७ गंगा सतलुज एक्सप्रेस को इसी लाईन से रवाना किया गया था। बहरहाल, मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने जोड़ पर क्लेंप लगाकर अस्थाई रूप से ट्रेनों का संचालन सुचारु किया। इधर से गुजरने वाली ट्रेनों को २० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कॉशन देकर चलाया गया। दोपहर १.३० से तीन बजे तक ब्लाक लेकर पटरी को बदल दिया गया। इसके बाद अप लाईन से ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से सुचारु हुआ। विभागीय कर्मचारियों की माने तो ट्रेनों के आवागमन के दौरान

कम्पन से रेली लाईन का वेल्डिंग क्रेक जोड़ चटक गया होगा।

इसे भी पढ़े -  भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. प्रभाकर मोहन सिंह एमेरिटस वैज्ञानिक बने
Jamuna college
Aditya