हनुमान जी की लीला और पराक्रम का वर्णन जब-जब होता है, तब भक्तों का हृदय भक्ति से भर उठता है। लंका में जइयो हनुमान, ऐसे कह देना यह भजन उस अमर कथा की झलक है जिसमें बजरंगबली श्रीराम के दूत बनकर लंका की ओर प्रस्थान करते हैं। यह धुन श्रद्धा और वीरता दोनों का संगम है।
Lanka Main Jaayeyo Hanuman, Aise Kah Dena
तूने सूनी सिया चुराई है,
तोहे लाज शर्म नहीं आई है,
राजा से बना फकीर, ऐसे कह देना… |
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना… |
वो राम लखन दो भाई है,
लंका पे करें चढ़ाई है,
वहाँ चलें बाण पे बाण, ऐसे कह देना… |
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना… |
तेरा मेघनाथ सा बेटा है,
तेरा कुंभकरण सा भाई है,
वहाँ चलें तीर पे तीर, ऐसे कह देना… |
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना… |
तेरी सूर्पन्खा सी बहना है,
तपसी से नैन लड़ाए है,
लक्ष्मण ने काटी नाक, ऐसे कह देना… |
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना… |
तेरे एक सौ आठ रानी है,
मंदोदरी उनमें पटरानी है,
तूने हाथों से मौत बुलाई है,
तेरो जइयो सत्यानाश, ऐसे कह देना… |
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना… |
इस भजन को सुनते हुए मन में हनुमान जी की अद्भुत शक्ति और रामभक्ति का भाव जागृत होता है। लंका में जइयो हनुमान, ऐसे कह देना हर भक्त को यह एहसास कराता है कि संकट में भी अगर श्रीराम का नाम साथ हो, तो विजय निश्चित है। यह भजन श्रद्धालुओं को साहस और आस्था दोनों प्रदान करता है।
