पुलिस थानों के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों हेतु साइबर अपराध एवं बैंकिंग प्रणाली संबंधी प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Shiv murti

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उपायुक्त (अपराध) द्वारा एवं नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर क्राइम) द्वारा किया गया।

बैंक अधिकारियों ने विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी तथा उनसे बचाव के उपायों पर दी गई जानकारी।

पुलिस की भूमिका व बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया पर की गई विस्तृत चर्चा।

पुलिस कर्मियों को 1930 हैल्पलाइन व एनसीसीआरपी पोर्टल पर बैंकिंग प्रोसेस, होल्ड/फ्रीज़/लीन कार्रवाई की दी गई जानकारी।

बैंक अधिकारियों ने एंटी मनी लॉडरिंग व एसटीआर (सस्पाइसियस ट्रांजैक्शंस रिपोर्ट) के संबंध में भी किया जागरूक ।

आज दिनांक 21.08.2025 को यातायात लाइन स्थित सभागार में आईसीआईसीआई बैंक के एक्ज़िक्यूटिव्स द्वारा पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क के पुलिस कर्मियों को साइबर अपराध एवं बैंकिंग प्रणाली संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों, उनसे बचाव, पुलिस की भूमिका तथा बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। साथ ही पुलिस कर्मियों को 1930 हैल्पलाइन व एनसीसीआरपी पोर्टल पर बैंकिंग प्रोसेस, होल्ड/फ्रीज़/लीन कार्रवाई की जानकारी प्रदान की गई तथा एंटी मनी लॉडरिंग एवं एसटीआर (सस्पाइसियस ट्रांजैक्शंस रिपोर्ट) के संबंध में भी जागरूक किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस उपायुक्त (अपराध) की अध्यक्षता एवं सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर क्राइम) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti