वाराणसी। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में निःशुल्क पॉपकार्न मशीन एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन प्राप्ति हेतु अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू.पी.सिंह ने अभ्यर्थियों को बताया है कि 05 अक्टूबर को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, टकटकपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से पॉपकार्न मशीन हेतु एवं अपराह्न 01 बजे से दोना पत्तल प्राप्ति हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जायेगा। जिसमें सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।