



चंदौली के मधुपुर स्थित वृद्ध आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सीडीओ रालपल्ली जगत साईं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने वृद्ध माताओं-पिताओं को भोजन कराया।
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ की ओर से कुष्ठ रोगियों को किट प्रदान की गई और उनके लिए दवा एवं जांच की विशेष व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, आश्रम संचालक गिरिजेश राय, प्रबंधक अनिल सिंह यादव, संजय यादव सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
