RS Shivmurti

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल काशी महानगर की योजना बैठक अस्सी स्थित श्री रामानुजकोट प्रांगण में संपन्न हुआ

खबर को शेयर करे

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल काशी महानगर की योजना बैठक अस्सी स्थित श्री रामानुजकोट प्रांगण में संपन्न हुआ बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उत्तर प्रदेश और दक्षिण गुजरात के प्रदेश प्रभारी राजू भारद्वाज जी रहे बैठक में प्रयागराज की पावन भूमि पर होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारी व 16 दिसम्बर को डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी के आगमन को लेकर समीक्षा की गई और वृहद स्तर पर योजना बनाई गई जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के द्वारा महाकुंभ में थ्री लेयर के टेंट में 10000 लोगों के रहने की व्यवस्था 200000 लोगों को प्रतिदिन भोजन 100000 लोगो कंबल सेवा
दवा,मेडिकल ,चेकअप की व्यवस्था की गई है 24, 25 जनवरी 2025 को अंतर्राष्ट्रीय विराट हिंदू महासम्मेलन भी होना सुनिश्चित हुआ है
डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया के दिशा निर्देश अनुसार संपूर्ण भारतवर्ष से 90000 राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा के लिए प्रयागराज महाकुंभ में उपस्थित रहेंगे इसी क्रम में काशी महानगर से भी महाकुंभ के लिए अन्य जरूरी चीजों को भेजने के लिए योजना पर तरीके से कार्य को करने के लिए बैठक में चर्चा हुई और बैठक के माध्यम से माननीय मेला अधिकारी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी निवेदन किया गया है की कुंभ के परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार से किसी भी तरीके से गौ हत्यारे गौ मांस खाने वाले जो सनातन को नहीं मानने वाले हो उनको कुंभ मेले में आना पूर्ण रूप से वर्जित कर दिया जाए बैठक में उपस्थित प्रमुख रूप से संजय दुबे जी, अशोक सिंह जी, आनंद दुबे जी, मल्लू राजभर, श्रवण कुमार मौर्य,हरिनाथ सिंह जी, संतोष निगम,रिंकू देववंशी, शैलेंद्र सिंह, अर्जुन शेट्टी , अंकित सेठ, नवरत्न कुमार,अमन सोनकर, अजय मौर्य अर्जुन कुमार मौर्य सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे है

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सीएम योगी का वाराणसी दौरा: धार्मिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में करेंगे सहभागिता
Jamuna college
Aditya