चंदौली जनपद में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके उज्ज्वल भविष्य पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों के जन्म पर उदासी नहीं बल्कि उनकी शिक्षा और सपनों को पूरा करने के लिए परिवार को हरसंभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा, “बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। हमें उनकी उड़ान में सहयोग करना चाहिए और उन्हें अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए।”
इस कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग और ग्राम्यां संस्थान नौगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत किया गया। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि बालिकाओं को सशक्त करने के लिए हमें उन्हें शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 योजनाओं के अंतर्गत प्रभावित बच्चों को लैपटॉप का वितरण किया गया। इसके अलावा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कक्षा 10 और कक्षा 12 में जनपद में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को 5000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही, स्वास्थ्य और गृह विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को प्रेरित करना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें हर संभव संसाधन प्रदान करना था।