खिलाड़ियों में खेल के प्रति रूचि जागरूकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास हेतु उत्तर प्रदेश लीग के तत्वाधान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के सौजन्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद स्तर पर “उ०प्र० ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं (पुरुष व महिला श्रेणी) सब-जूनियर जूनियर एवं सीनियर बालक / बालिका वर्ग में 08-विधाओं यथा-एथलेटिक्स, कुस्ती, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबॉल, भारोत्तोलन जूडो एवं बैडमिण्टन में विकास खण्ड स्तर पर विजेता प्रतिमागियों को सम्मिलित करते हुये दिनांक 27 व 28 जनवरी, 2025 को स्थान-महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज, चन्दौली के खेल मैदान पर जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित ०७-विधाओं यथा-एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिण्टन में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मिलित कर के कराया गया है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी चन्दौली श्री निखील टी० फुण्डे० द्वारा मॉ० सरस्तवरी के तैल वित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित व झण्डाफहराकर तथा शान्ति का प्रतीक कबूतर को उड़ाकर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा वॉलीबाल बालक श्रेणी जूनियर वर्ग एवं 1500 मी० दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा एथलेटिक्स, कुस्ती, जूडो, भारोत्तोलन्, आदि विधाओं में विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कर प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का समापन जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री कर्मवीर सिंह द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में अगुन्तक खिलाड़ियों को अपनी-अपनी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं जनपद का नाम उज्ज्वल करने की शुभकामना दी गयी। अपने उद्बोधन में उन्होनें कहा कि खिलाड़ी ही देश का भविष्य है। आप में अपार सम्भावनाये हैं। आप अपने उर्जा का प्रयोग सकारात्मक सोच एवं क्रियकलाप में लगाये। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिये स्वच्छता एवं खेलकूद की गतिबिधियों की अपने जीवन में सम्मिलित करें। हमेशा सकारात्मक विचार अपने अन्दर लाये, और दूसरों को सकारात्मकता की प्ररेणा दे। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश कुमार पाण्डेय क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, वि०स०-सकलडीहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक मदन लाल, कनिष्ठ सहायक अजीत कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, श्री अनिश सिंह, राहुल कुमार, राजन कुमार यादव, सुनील कुमार, पीरआचाडी० जवान इन्द्रदेव कुमार, राजेश यादव, ओमप्रकाश, इन्द्रदेव, मिथिलेश, चन्दन, रामअवध, शारदा, आदि लोग उपस्थित रहे। सब जूनियर लॉग जॅम्ब बलिका वर्ग में महिमा प्रथम, हाईजम्प पूजा वर्मा सदर प्रथन, जैबलिन थो अंकित यादव धानापुर प्रथम, जैबलिन थ्रो सोनाली मौर्या सदर प्रथम, 100 मी० दौड खुशी कुमारी बरहनी प्रथम, 800 मी० दौड ऑचल सकलडीहा प्रथम, शॉटपुट शालिनी धानापुर प्रथम, डिस्कस शालिनी धानापुर प्रथम, बालक वर्ग में आलोक चौहान नियामताबाद प्रथम, 100 मी० दौड़ अमित शर्मा सकलडीहा प्रथम, 800 मी० दौड राजदुलार सिंह, नियामताबार प्रथम्, डिस्कस मो० तारीफ सकलडीहा प्रथम, शॉटपुट शिवम मिश्रा धानापुर प्रथम, 400 मो० दौड़ राहुल पाल चकिया प्रथम्, बालिका वर्ग सबजूनियर वालीबाल सकलडीहा प्रथम सदर द्वितीय बालक वर्ग में नियानताबाद प्रथम्, बरहनी द्वितीय कबड्डी बालक वर्ग में नियामताबाद विजेता, जूनियर बालिका वर्ग लॉगजम्प पलक यादव धानापुर प्रथम्, हाईजम्प अनिता बरहनी प्रथम, जैबलिन थों इन्द्रानी सदर प्रथम, 100 व 200 मी० दौड बैशाली सकलडीहा प्रथम, 400 मी० दौड सोनी कुमारी धानापुर प्रथम, 800 मी० दौड बन्दना नौगढ़ प्रथम्, जूनियर बालक वर्ग लॉगजम्प हरिओम यादव बरहनी प्रथम, डिस्कस थ्रों प्रशान्त खरवार धानापुर प्रथम, जैबलिन थों उत्कर्ष बरहनी प्रथन्, 1500 मी० दौड नितेश यादव चकिया प्रथम, 100 मी० दौड़ बालमिकी चौधरी चहनिया प्रथम, 200 मी० दोड विकास राय धानापुर, सीनियर बालक वर्ग जैबलिन थों सुमीत धानापुर प्रथम 100 मी० दौड सौरभ सदर प्रथम, 200, 400, 1500 मी० दौड़ अंकित शहाबगंज प्रथम, शॉटपुट अभिषेक गुप्ता सदर प्रथम, हाईजम्प अतुल नियामताबाद प्रथन, कबड़ी विकास खण्ड सदर प्रथम, कबड़ी विकास खण्ड-शहाबगंज प्रथम्, वॉलीबाल शहाबगंज प्रथम, सीनियर बालिका वर्ग डिस्कस खुशी सिंह बरहनी प्रथम, 100 मी० दोड़ प्रिया कुमार बरहनी प्रथम, 200 मी० दौड़ प्रीति कुमारी बरहनी प्रथन, 400 व 800 मी० दौड़ सुमन तिवारी सदर प्रथन्, शॉटपुट में रानी चहनियां प्रथम, हाईजम्प अन्तिमा हाईजम्प प्रथम्, कबड्डी विकास खण्ड सदर विजेता सीनियर बालक वर्ग फुटबाल में विकास खण्ड धानापुर विजेता व चहनियां उप विजेता रहे। सबजूनियर बालिका वर्ग मारोत्तोलन 40 के०जी० में मानसी नियामताबाद प्रथम, 45 के०जी० अर्चना यादव नियामताबाद प्रथम, 49 के०जी० निलु कुमारी नियामताबाद प्रथम, 55 के०जी० स्नेहा प्रथम, बालक वर्ग 61 के०जी० सुबास यादव नियामताबाद, सीनियर वर्ग में 91 के०जी० रजनीश तिवारी सकलडीहा प्रथम, 81 के०जी० अमित यादव नियामताबाद प्रथम्, सौनियार बालक वर्ग 57 के०जी० मुलायम यादव चहनियां प्रथम, 65 के०जी० विजय कुमार यादव नियामताबाद, बालिका वर्ग बैडमिन्टन सीनियर वर्ग युगल में फैजान अंसारी व गुलामअहमद रजा प्रथम, बैडमिन्टन सीनियर बालिका वर्ग एकल याशिका सिंह चहनियां युगल में याशिका सिंह व निशा सिंह प्रथम्, जूडो सबजूनियर बालक वर्ग रामबाबू सदर प्रथम्, जूनियर वर्ग विराज सकलडीहा, प्रथम स्थान प्राप्त किये।