
वाराणसी के गोदौलिया क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने चेकिंग और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दशाश्वमेध एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में यह कार्रवाई रामापुरा, बेनियाबाग, दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट के आसपास की गलियों और मार्गों पर की गई। टीम ने पूरे क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात बाधित करने वाले ठेला-पटरी, अवैध दुकानें और सड़क पर फैले सामान को हटवाया।

एसीपी ने बताया कि पैदल गश्त का उद्देश्य भीड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना और अवैध अतिक्रमण से हो रही परेशानियों को कम करना है। अभियान के दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई और उनका अतिक्रमण मौके पर हटाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पहली बार चेतावनी देकर छोड़ा गया है, लेकिन दोबारा अतिक्रमण करने पर सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जो दुकानदार लगातार नियम तोड़ते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में चौक थाना प्रभारी दिलीप कुमार, दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह और सभी चौकी इंचार्ज अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की और कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में सुचारु आवागमन और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इस अभियान से मुख्य मार्गों पर काफी हद तक राहत मिली और पैदल यात्रियों व स्थानीय निवासियों ने इसे आवश्यक कदम बताया। प्रशासन का कहना है कि धार्मिक स्थलों और बाजारों के आसपास स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे।