RS Shivmurti

परिवहन विभाग की सघन चेकिंग कार्यवाही, मुग़लसराय बबुरी रोड पर की गई कार्रवाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

संभागीय परिवहन अधिकारी, वाराणसी संभाग श्री शिखर ओझा के निर्देश पर आज यात्री कर अधिकारी चंदौली द्वारा मुग़लसराय बबुरी रोड पर ऑटो रिक्शा की विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 35 ऑटो रिक्शा के कागजात की जांच की गई।

RS Shivmurti
  • सीज़ की गई गाड़ियाँ:
  • 2 बिना परमिट वाले ऑटो रिक्शा
  • 1 टैक्सी (UP65HT6648) जिसका सभी कागजात गलत पाए गए
    इन सभी वाहनों को बबुरी थाने में सीज़ किया गया।
  • सभी ऑटो रिक्शा के स्वामियों/चालकों को उनके वाहनों के दस्तावेज जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए।
  • चालान की गई गाड़ियाँ:
  • अन्य 10 ऑटो रिक्शा के चालान किए गए।
  • स्कूल वाहनों की चेकिंग:
  • स्कूल वाहनों की भी जांच की गई, जिसमें कुछ वाहन बिना उचित दस्तावेज़ के पाए गए।
  • 5 वाहनों को मुग़लसराय थाना के अंतर्गत औद्योगिक नगर पुलिस चौकी में सीज़ किया गया।
  • सघन प्रवर्तन कार्यवाही:
  • इस दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट, प्रदूषण नियंत्रण, बीमा, टैक्स, HSRP जैसे जरूरी दस्तावेज़ों और नियमों की सख्ती से जांच की गई।
  • कुल 50 चालान किए गए।

परिवहन विभाग की यह सघन कार्यवाही सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जारी रहेगी।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली: रोड किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिलीं दो बाइक, ग्रामीणों में अनहोनी की आशंका
Jamuna college
Aditya