magbo system

Editor

वाराणसी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

24 सितंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में माननीय सांसदों और विधान मंडल के सदस्यों द्वारा भेजे गए पत्रों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। पाया गया कि अधिकांश मामलों में प्राधिकरण ने आवश्यक कदम उठाए हैं। सचिव महोदय ने सभी अनुभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों को एक पंजिका या रजिस्टर में दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को दें।

VK Finance

इसके अतिरिक्त, भविष्य में आने वाले सभी पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल, और अन्य जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment