
लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में गोमती तट पर छठ पूजा का बड़ा आयोजन हुआ। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे। वहीं एक महिला अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ खड़ी थी। सूरज निकलने का समय बीत रहा था और बच्ची को छोड़कर पूजा करना उसके लिए मुमकिन नहीं था। वह बार-बार इधर-उधर देखती और फिर आसमान की तरफ नजर उठाती। उसके चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही थी।
ड्यूटी पर मौजूद इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने उसकी परेशानी देखते ही समझ ली। उन्होंने तुरंत महिला के पास जाकर बच्ची को अपनी गोद में ले लिया। भीड़ और गर्मी के बीच पसीने से लथपथ इंस्पेक्टर बच्ची को प्यार से थामे खड़े रहे, ताकि महिला निश्चिंत होकर अपना व्रत पूरा कर सके।
महिला ने श्रद्धा के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया और लौटकर बच्ची को गले लगा लिया। उसके चेहरे पर राहत और आभार दोनों थे।
एक छोटा सा कदम, लेकिन यही संवेदनशीलता पुलिस की असली पहचान बन जाती है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का यह मानवीय व्यवहार भीड़ के बीच इंसानियत की एक खूबसूरत तस्वीर बन गया।

