magbo system

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात व्यवस्था का निरीक्षण और दिशा-निर्देश

दिनांक 02 दिसंबर 2024 को डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी ने यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने रविदास गेट से मालवीय चौराहा होते हुए सुंदरपुर सब्जीमंडी तक पैदल गश्त की और यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों पर अव्यवस्थित यातायात और अवैध पार्किंग की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लिया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ठेला-खोमचों और वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाने के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि ठेला और खोमचे सड़कों के किनारे व्यवस्थित ढंग से लगाए जाएं, ताकि यातायात बाधित न हो।

इसके साथ ही, अपर पुलिस आयुक्त ने राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों से संवाद स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने नागरिकों को यह भी बताया कि अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण से न केवल आमजन को असुविधा होती है, बल्कि यातायात जाम जैसी समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं।

निरीक्षण का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और आम जनता को सुरक्षित एवं सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराना था। डॉ. चन्नप्पा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यातायात सुधार संबंधी प्रयासों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उनके इस कदम को स्थानीय नागरिकों ने सराहा और यातायात व्यवस्था में सुधार की आशा व्यक्त की।

खबर को शेयर करे