RS Shivmurti

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण का निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 21 फरवरी 2025 को डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा महाकुंभ 2025 प्रयागराज से लौट रहे स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु वाराणसी के प्रमुख स्थलों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकाघाट, लहुराबीर, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 04 तक का क्षेत्र पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर परिसर, ललिता घाट तथा कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात, उन्होंने पुनः गेट नंबर 04 से मैदागिन चौराहा होते हुए गोदौलिया चौराहा तक सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन पर बल दिया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए लाइन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि आगंतुकों की सुरक्षा प्राथमिकता हो और सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से लागू की जाएं।

इसे भी पढ़े -  दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा कंपनी का 2 करोड़ रुपये किया था गबन
Jamuna college
Aditya