RS Shivmurti

देव दीपावली के लिए नगर आयुक्त द्वारा घाटों का निरीक्षण, उत्कृष्ट व्यवस्था के निर्देश

खबर को शेयर करे

दिनांक 09.11.2024 को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने देव दीपावली के मद्देनजर वाराणसी के प्रमुख घाटों—रविदास घाट, अस्सी घाट, तुलसी घाट और भदैनी घाट का निरीक्षण किया। इस पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए घाटों पर व्यापक तैयारियों का जायजा लिया गया। नगर आयुक्त ने घाटों की सफाई, मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने घाटों की सिल्ट सफाई, कच्ची मिट्टी के लेवलिंग, स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता की जांच, पोल्स की पेंटिंग और गमलों पर रंगाई-पुताई कराते हुए बोगनविलिया के पौधों को लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, घाटों के किनारों पर सजावट हेतु झालरों को लटकाने, घाटों पर लगे गंदे डस्टबिन की सफाई, और समग्र सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, विनोद गुप्ता, मुख्य अभियंता नगर निगम, पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी, मार्ग प्रकाश विभाग के अधिशासी अभियंता अजय सक्सेना, जलकल अधिशासी अभियंता, जल निगम के सहायक अभियंता अयाज समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को देव दीपावली पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहने को कहा गया।

इसे भी पढ़े -  झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा: नवजात शिशुओं की मौत, समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि
Jamuna college
Aditya