RS Shivmurti

कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की पहल, नए चेहरों की तलाश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली – जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय स्थित चंद्रा त्रिपाठी सभागार में निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह और निवर्तमान प्रदेश महासचिव सुश्री सरिता पटेल ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक का उद्देश्य जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूत करना और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना था।

RS Shivmurti

प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल है, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, किसान-नौजवान परेशान हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसे में कांग्रेसजनों को सरकार के कुशासन के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष करना होगा। उन्होंने 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव में सभी कांग्रेसजनों से सक्रिय भागीदारी की अपील की।

प्रदेश महासचिव सुश्री सरिता पटेल ने कांग्रेस की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी सदैव दलित, मजदूर, किसान और महिलाओं के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने संगठन सृजन और संविधान रक्षक संवाद कार्यक्रम पर भी चर्चा की। बैठक में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों से सुझाव लिए गए, ताकि शीघ्र ही जिले को नई कांग्रेस कमेटी मिल सके।

बैठक के बाद नेताओं ने सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। बैठक में प्रमुख रूप से मकसूद खान, देवेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, रामजी गुप्ता, मधु राय, डॉ. नारायण मूर्ति ओझा, सुल्तान राजेंद्र गौतम, दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, बृजेश गुप्ता, और अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  विजय राय बने दीवान से दरोगा, लोगों ने दी बधाई
Jamuna college
Aditya