किचन गार्डेनिंग के लिए 49 लोगो को बीज वितरण,जैविक खेती को बढ़ावा देने की पहल

खबर को शेयर करे

रोहनिया। विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वाधान में लाठियां में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आर्गेनिक जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये किचन गार्डेनिंग को प्रोत्साहित करने के लिए 49 लोगो को विभिन्न सब्जियो का बीज वितरण किया गया।किस प्रकार वे अपने रसोई घर से निकलने वाले कचरे का उपयोग करके बिना किसी रासायनिक खाद के, शुद्ध और सुरक्षित सब्जिया स्वयं उगा सकते है।जिससे आपको बिना केमिकल के हरी सब्जी मिलेगी जो स्वास्थ्य के लिये भी लाभदायक रहेगा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है।
कार्यक्रम संचालन बिंदु ने किया इस अवसर पर अनिल किरन, सुशीला, प्रभावती, सुषमा, रम्भा, गीता, सोनी, कंचन, लीला, हंसा, सीमा, चंदा, सरोज, पुष्पा, निशा सहित दर्जनों महिलाओ को सब्जी का बीज दिया गया उपस्थित महिलाओ ने किचन गार्डेनिंग को अपनाने का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़े -  भीड़ के बीच एडीशनल पुलिस कमिश्नर एस. चनप्पा खुद रस्सी लेकर सिपाहियों के साथ भीड़ नियंत्रित करने में जुटे
Shiv murti
Shiv murti