
आज दिनांक 29.4. 2025 को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में ई कॉमर्स के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय (ओ डी ओ पी प्रकोष्ठ) एवं युक्की द्वारा आयोजित दो दिवसीय ई-कॉमर्स संबंधी कार्यशाला में दूसरे दिन का तकनीकी सत्र संचालित हुआ। इस तकनीकी सत्र में महिला उद्यमियों को ब्रांडिंग,डिजिटल मार्केटिंग,निर्यात संबधी मार्गदर्शन और ऑनबोर्डिंग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कुल 65 महिला उद्यमियों / आर्टिजन का युक्की ग्लोबल ई -कॉमर्स पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग किया गया।इस
कार्यशाला के समापन सत्र को उपायुक्त उद्योग द्वारा संबोधित करते हुए महिला उद्यमियों से इस अवसर का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को विस्तार देने का आह्वान किया गया। श्री राजेश कुमार चौधरी , सहायक निदेशक ,एम इस एम ई, भारत सरकार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता के लिए विभिन्न महिला उद्यमियों को युक्की द्वारा सम्मानित भी किया गया ।इस कार्यशाला के समापन सत्र में मोहन कुमार शर्मा,उपायुक्त उद्योग, राजेश कुमार चौधरी, रितेश कुमार बरनवाल , सहायक निदेशक, एम एस एम ई, भारत सरकार,श्री बलराम कुमार जोनल कंसल्टेंट, ओ डी ओ पी , युक्की ग्लोबल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ सेन्यामाराई गोकुलकृष्णन, निदेशक गोकुलकृष्णन डी, युक्की ग्लोबल के अन्य अधिकारी गण, सहायक आयुक्त उद्योग, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग , सहायक सांख्यिकीय अधिकारी,हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के अधिकारी गण ,रेशम उत्पाद, गुलाबी मीनाकारी तथा वुडन लेकरवेयर एंड ट्वॉयज के महिला उद्यमी/ आर्टिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापन सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया।