magbo system

Editor

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपनी बहादुरी की एक और मिसाल कायम की

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपनी बहादुरी की एक और मिसाल कायम की है. यहां INS कोलकाता ने शनिवार को पिछले साल 14 दिसंबर को अपहृत पूर्व-एमवी रुएन से चालक दल के 17 सदस्यों को सफलतापूर्वक बचाते हुए सभी 35 सोमाली समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया इंडियन नेवी का 40 घंटे का ऑपरेशन शाम को खत्म हुआ और चालक दल के सभी सदस्यों को बिना किसी चोट के बचा लिया गया।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment