
नई दिल्ली। देश के विमानन क्षेत्र में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हाल के दिनों में इंडिगो एयरलाइंस को लेकर सामने आई अव्यवस्थाओं के बाद केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाते हुए तीन नई एयरलाइंस को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी कर दिया है। इससे घरेलू विमानन बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और किसी एक कंपनी की मोनोपोली पर रोक लगेगी।

सरकार की इस पहल से यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेंगे, किराए में संतुलन आएगा और भविष्य में किसी तरह की अराजकता से बचाव संभव होगा। जिन तीन एयरलाइंस को NOC दी गई है, वे अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं शुरू करेंगी।
Al Hind Air केरल आधारित Al Hind Group द्वारा संचालित की जाएगी। यह ग्रुप पहले से ट्रैवल और उससे जुड़ी सेवाओं में सक्रिय है। Al Hind Air रीजनल कनेक्टिविटी पर फोकस करेगी और ATR 72-600 विमानों के साथ परिचालन करेगी। इसका मुख्य हब कोच्चि होगा, जहां से यह आसपास के राज्यों के लिए उड़ानें भरेगी।
Fly Express हैदराबाद की एक कूरियर और कार्गो कंपनी द्वारा शुरू की जा रही है। यह एयरलाइंस घरेलू रूट्स पर यात्री सेवाएं देगी। लॉजिस्टिक्स और कार्गो सेक्टर के अनुभव का लाभ उठाकर कंपनी समयबद्ध और किफायती सेवाओं पर जोर देगी।
Shankh Air उत्तर प्रदेश आधारित एयरलाइंस होगी, जो शुरुआत में रीजनल कनेक्टिविटी पर ध्यान देगी। यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑपरेट करेगी और लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर जैसे शहरों को जोड़ने का काम करेगी।
तीनों कंपनियों को NOC मिल चुकी है। अब DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिलते ही ये एयरलाइंस वर्ष 2026 में परिचालन शुरू कर देंगी। इससे देश के विमानन क्षेत्र को नई उड़ान मिलने की उम्मीद है।