RS Shivmurti

जन सेवा के संकल्प हेतु प्रतिबद्ध है, इंडिया पोस्ट: कर्नल विनोद, पीएमजी, वाराणसी

खबर को शेयर करे
               विश्व डाक दिवस के अवसर पर कर्नल विनोद, पीएमजी, वाराणसी ने बताया कि 'यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन' के 150 वर्ष  पूरे होने पर आज विश्व डाक दिवस मनाया जा रहा है जिसकाथीम 'विभिन्न देशों में संचार को सक्षम बनाने और लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वाराणसी डाक परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी के सभागार मे आयोजित प्रेस संक्षेपण के दौरान उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया| यह कार्यक्रम दिनांक 07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चल रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2024 के तीसरे दिन 09 अक्टूबर, विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है|
                  विश्व डाक दिवस के अवसर पर डाक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी पूर्वी मंडल, वाराणसी पश्चिम मंडल के समस्त डाककर्मियों द्वारा दशाश्वमेध घाट से वाराणसी प्रधान डाकघर तक पोस्टाथन रैली निकाली गयी| कर्नल विनोद द्वारा लोगों को विश्व डाक दिवस की शुभकामनाएं दी गयी एवं डाककर्मियों को संबोधित करते हुए भविष्य में डाक विभाग को नित नए आयाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया| साथ ही घाट पर मौजूद लोगों से प्रतिदिन व्यायाम करने एवं स्वस्थ रहने संबंधी जागरूकता फैलाई गयी| जिसके उपरान्त लगभग 2.5 किमी लम्बी रैली  की शुरुआत हुई| रैली के दौरान पोस्टमास्टर जनरल के मार्गदर्शन में डाककर्मियों ने ‘फिट पोस्ट, फिट इंडिया’ का स्लोगन बोलते हुए अन्य लोगों से भी फिट रहने की अपील की| इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजीव कुमार, प्रवर डाकपाल राजीव श्रीवास्तव, सहायक निदेशक प्रथम भोला शाह, सहायक निदेशक द्वितीय एम. एम. हुसैन, सहायक अधीक्षक पल्लवी मिश्रा एवं संजय सिंह, निरीक्षक अनिकेत रंजन, रमेश यादव, दिलीप पाण्डेय एवं संजय अहिरवार एवं अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे| 
                      गौरतलब है कि भारतीय डाक विभाग डाक सेवा- जन सेवा के संकल्प को पूर्ण करने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है| विदित हो कि वाराणसी डाक परिक्षेत्र के कुल 1729 डाकघरों में 27,08,400 डाकघर बचत खाते, 21,27,701 डाकघर बचत पत्र, 25,814 महिला सम्मान बचत पत्र, 3,60,651 सुकन्या समृद्धि खाते हैं| साथ ही लोगों के जीवन को बीमित करते हुए डाक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र में 40,755 डाक जीवन बीमा एवं 1,35,651 ग्रामीण डाक जीवन बीमा भी किया जा चुका है| डिजिटल इंडिया को वाराणसी क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से में पहुचाते हुए कुल 10,49,861 आईपीपीबी के खाते खोले जा चुके हैं| उक्त सूचना पोस्टमास्टर जनरल ने साझा किया|
इसे भी पढ़े -  प्रदेश में "बिजली सेवा व जनसम्पर्क अभियान" 20 फरवरी से
Jamuna college
Aditya