RS Shivmurti

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव पर भारत की पैनी नजर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

भारत अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी नजर रख रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने पूर्वी अफगानिस्तान में हवाई हमले किए, जिसमें 46 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। इन हमलों में शरणार्थियों को निशाना बनाया गया, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे गए। अफगानिस्तान ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है।

RS Shivmurti

नई दिल्ली, पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बिगड़ते रिश्तों को भारत के हितों से जोड़कर देख रही है। भारत ने पिछले साल तालिबान के साथ अपने संवाद को मजबूत किया है। काबुल ने भारत को भरोसा दिलाया है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा।

तालिबान ने पाकिस्तान के इन हमलों का जवाब देने की चेतावनी दी है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है। भारत ने काबुल के साथ मानवीय और विकास साझेदारी को भी प्राथमिकता दी है। अफगानिस्तान में स्थिरता बनी हुई है, लेकिन महिलाओं के अधिकार और शिक्षा का मुद्दा अभी भी चिंता का विषय है।

इसे भी पढ़े -  मुख्य सचिव व डीजीपी ने की कांवड यात्रा तैयारी के संबंध में मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ, मुरादाबाद एवं अन्य राज्यो उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक
Jamuna college
Aditya