पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा मीडिया व सर्विलांस सेल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

खबर को शेयर करे

वाराणसी, 08 नवंबर 2024: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, श्री मोहित अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय स्थित मीडिया व सर्विलांस सेल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के कार्यों को अधिक प्रभावी और सुचारू बनाना है, जिससे कानून-व्यवस्था में सुदृढ़ता आएगी।

उद्घाटन समारोह में पुलिस आयुक्त ने भवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस नई व्यवस्था से पुलिस और मीडिया के बीच संवाद में सुधार होगा और मीडिया को सही सूचनाएं समय पर मिल सकेंगी। इससे सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक खबरों व भड़काऊ पोस्टों पर भी निगरानी रखना संभव होगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त लाइन श्री हृदेश कुमार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस आयुक्त वरुणा जोन श्री सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध एवं लाइन श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इस नवनिर्मित भवन से पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, जिससे वे और अधिक कुशलता से कार्य कर सकेंगे और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़े -  हौसला बुलंद चोरों ने एक ही रात में दो जगह किया लाखों की चोरी