


आज, दिनांक 17 नवम्बर 2024, रविवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता के प्रांगण में 43वीं एस0 एन0 पाण्डेय सीनियर महिला प्रदेशीय हैंडबॉल प्रतियोगिता – 2024 का भव्य उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन समारोह एस0 एन0 पाण्डेय जी की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक, भारतीय हैंडबॉल संघ), श्री हिमांशु नागपाल जी (सीडीओ, वाराणसी), और उ0प्र0 हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रूनझुन बाजे, श्रीरामचन्द, पिरामिड आदि की शानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


सीडीओ वाराणसी श्री हिमांशु नागपाल ने अपने सम्बोधन में अमित पाण्डेय जी द्वारा खेलों के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की और काशी में आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी की ‘खेलो बनारस’ और ‘खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया’ पहल पर जोर दिया।
डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ अमित पाण्डेय जी की देखरेख में निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर है। उनके प्रयासों से राज्य के खिलाड़ियों को नई सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश की पहली रात्रिकालीन स्टेट प्रतियोगिता है, और इसकी भव्यता देखकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का भी आभास हुआ।
समारोह के दौरान डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय जी ने झंडा फहराकर, गुब्बारे उड़ाकर और कबूतर छोड़कर खेल की शुरुआत की घोषणा की। इसके बाद उपस्थित अतिथियों और प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का आगाज किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच वाराणसी और विन्ध्याचल टीमों के बीच खेला गया।
इस अवसर पर नवीन दास (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ), संजीव कुमार पाण्डेय (अध्यक्ष, भदोही हैंडबॉल संघ), श्री शम्स तबरेज शम्पू (सचिव, वाराणसी हैंडबॉल संघ), श्री प्रखर शुक्ल (संयुक्त सचिव, वाराणसी हैंडबॉल संघ), श्रीमती उपमा पाण्डेय (उपाध्यक्ष, वाराणसी हैंडबॉल संघ), श्री संतोष पाण्डेय (वाराणसी हैंडबॉल संघ), विजय कुमार जायसवाल (चेयरमैन, वी0पी0एस0), परमेंदर सिंह (संयुक्त सचिव, उ0प्र0 हैंडबॉल संघ), शशिकान्त गुप्ता (उप निदेशक, वी0पी0एस0), के0के0 पाण्डेय (उप निदेशक, वी0पी0एस0), श्रीमती मीना अवस्थी (प्रधानाचार्या, वी0पी0एस0) और अन्य सभी प्रतिभागी, कोच व कर्मचारी उपस्थित थे।
यह जानकारी आयोजक सचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ, श्री अमित पाण्डेय द्वारा दी गई।