RS Shivmurti

राज्यपाल उत्तर प्रदेश के 19 दिसम्बर को जनपद आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे


मीरजापुर । महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल महोदया का दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को जनपद के तहसील चुनार के ग्राम जंगलमोहाल में आयोजित कार्यक्रम भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ग्राम जंगलमोहाल कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड तैयार करने तथा उप जिलाधिकारी चुनार को कार्यक्रम स्थल हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों, वी0आई0पी0 व मीडिया के बैठने, बैरीकेटिंग व मंच की व्यवस्था तथा कार्यक्रम को सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियां समय पूर्व कराने का निर्देश दिया। महामहिम राज्यपाल महोदया के आयोजित कार्यक्रम लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण व लाभार्थियों की सूची करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम जंगलमोहाल के पंचायत भवन व अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण कर आस पास के सरकारी जमीनों की पैमाइश कराते हुए चिन्हित कर बाउंड्रीवाल कराने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता
Jamuna college
Aditya